श्री गुरु नानक देव जी - 6

नवाब को काजी की यह बात बहुत पंसद आई  नवाब ने श्री गुरु नानक देव जी के लिए संदेश भेजा कि आज की आज वो हमारे साथ मिलकर नमाज़ पढ़ें। और श्री गुरु नानक देव जी ने उन की बात मान ली और श्री गुरु नानक देव जी मस्जिद पहुंच गए। काजी और नवाब वहां पहले से ही पहुंच चुके थे जब नमाज़ अरंभ हुई तो काजी और नवाब साहब नमाज़ के उसूलों के अनुसार नमाज पढते रहे।पंरतु श्री गुरु नानक देव जी चुपचाप खड़े रहे।जब नमाज़ समाप्त हुई तो नवाब और काजी दोनों क्षुब्ध होकर कहने लगे आपने यहां पहुंच