गांव के किनारे एक टूटा फूटा हवेलीनुमा घर था । लोग कहते थे वहां कोई आत्मा रहती है ।लेकिन 15 साल का लड़का रमेश , जो हाल ही में शहर से गांव लौटा था ,वो इन बातों पर यकीन नहीं करता था ।एक रात दोस्तों से शर्त लगी --``अगर तू उस हवेली में एक घंटे बीता ले तो ₹1000 तेरेरमेश हंसते हुए अंदर गया , मोबिल में टॉर्च जलाकर अंदर घुसा । हर कोने में जले दीवारों पर पुरानी तस्वीरें लगी हुई थी । जैसे ही रमेश अंदर घुसा तो अंदर एक झूले पर कला साया देखा । जैसे ही उस