भूल-87 ‘सिक्युलरिज्म’ बनाम सोमनाथ मंदिर (जूनागढ़ के लिए कृपया भूल#31 पढ़ें। सोमनाथ और गजनी के महमूद के लिए भूल#92, 93 देखें) सोमनाथ मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के काठियावाड़ के जूनागढ़ जिले में वेरावल के नजदीक प्रभास पाटन के सोमनाथ नामक तटीय शहर में स्थित है, जो अरब सागर के तट पर बना हुआ है। यह वेरावल से 6 कि.मी. और जूनागढ़ से 80 कि.मी. दूर है। यह बारह आदि ज्योतिर्लिंगों में सबसे पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण ईसा के पूर्व से कुछ समय पहले करवाया गया था। इसे छह बार तोड़ा और लूटा गया—725 ईस्वी में