समय: करीब 11:30 बजे रातरॉमी थकी हुई थी, शरीर से खून बह रहा था। वह अपनी छोटी-छोटी चोटों के साथ लड़खड़ाते हुए एक पुराने पेड़ के तने पर बैठ गई। उसकी होठों से खून रिस रहा था, मगर उसने अपनी आंखें बंद कर लीं और बिना कोई आवाज़ किए गहरी सांसें लेने लगी।थोड़ी देर बाद जॉय वहां पहुंचा। वो एकदम शांत था। उसने पास आकर रॉमी को देखा, फिर उसके फटे होंठ पर लगी खून की पट्टी को छूने की कोशिश की।रॉमी ने तुरंत आंखें खोल दीं और उसे ज़ोर से धक्का देकर दूर हटा दिया।"ये क्या कर रहे हो