धोखेबाज़ औरत

  • 33

प्रस्तावनातेजपुर शहर की गलियों में जब कोई काजल का नाम लेता, लोग या तो हँस पड़ते थे या खामोश हो जाते थे। वह लड़की जिसने प्यार में सब कुछ झोंक दिया था, उसे उसी प्यार ने खाक में मिला दिया। लेकिन कहते हैं न – कुछ औरतें बिखरती नहीं, बगावत करती हैं।2. काजल की मासूम मोहब्बतकाजल, तेजपुर के कॉलेज में पढ़ने वाली एक सीधी-सादी लड़की थी। वह सुंदर थी, लेकिन उससे ज़्यादा खास उसकी आत्मा थी – साफ और भरोसेमंद। वहीं उसे मिला राजीव, जो देखने में स्मार्ट और बातों में माहिर था।राजीव ने काजल को सपने दिखाए – शादी,