बारिश एक कहानी

  • 237
  • 69

"कुछ लोग ज़िंदगी में बहुत कम बोलते हैं, लेकिन उनकी चुप्पी भी बहुत कुछ कह जाती है। कभी वो खामोशी हमें खींचती है, तो कभी वही हमें तोड़ जाती है। मैं बस इतना जानती हूँ - मैंने बातों में कम, पर  खामोशी में बहुत कुछ ढूंढा।बारिश सबको पसंद होती है। मुझे भी बारिश बहुत पसंद है और जब मौसम की पहली बारिश होती है, तो मुझे उसमें भीगना बहुत अच्छा लगता है।  बारिश की हर बूंद में एक जादू सा होता है। जब बारिश की बूंदे मिट्टी से जाकर मिलती है तो पूरा घर महका देती है। वो महक जो मिट्टी से