कातिल कौन - 1

  • 264
  • 60

रात के अंधेरे में जब हवाएं सरसराती हैं, तो वो सिर्फ पत्ते नहीं हिलातीं... कुछ यादें, कुछ डर, और कभी-कभी कोई राज़ भी हिलने लगता है।रॉयल विला — शहर के एक कोने में खड़ा वो पुराना बंगला, जहां इस बार छह दोस्त इकट्ठा हुए थे एक पुराने कॉलेज रीयूनियन के बहाने। लेकिन सच ये था कि इस बार की मुलाकात, किसी की मौत पर खत्म होनी थी।कव्या, एक जर्नलिस्ट — तेज़, चालाक और अंदर से टूटी हुई।राहुल, सबका दिलबर दोस्त — जो हर बात को हंसी में टाल देता था।विक्रम, अमीर बाप का बेटा — चुप, मगर खतरनाक निगाहों वाला।अन्वी,