You Are My Choice - 62

  • 2k
  • 912

Haapy reading -----------------------       लिविंग रूम – दोपहर का समय "ब्रो, मुझे नहीं लगता कि तुम्हें अकेले जाना चाहिए." आदित्य ने दृढ़ स्वर में कहा, आकाश की ओर देखते हुए। "तुम साथ नहीं आ रहे, तो झूठी सलाहे मत दो." आकाश ने बिना नज़र उठाए जवाब दिया। "पर—" "नहीं। सच-सच बताओ, क्यों नहीं आ रहे? क्योंकि सच ये है कि इस वक़्त रोनित से ज़्यादा कुछ भी ज़रूरी नहीं है। और रही बात तुम्हारी कंपनी और बिज़नेस की, तो ऐसे मत दिखाओ जैसे हर वक़्त उसके लिए अवेईलेबल रहते हो। महीने में तीन हफ्ते तो तुम वैसे ही गायब रहते हो। फोर गोड सेक,