भूल-67 कृषि की उपेक्षा “मैंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था, विशेषकर कृषि के प्रति उनके (नेहरू के) उपेक्षापूर्ण व्यवहार, को लेकर उनसे झगड़ा किया था और सिंचाई, जो भारतीय कृषि क्षेत्र की कुंजी है, की लगभग पूर्ण उपेक्षा को लेकर उनके सामने अपना विरोध दर्ज करवाया था। नेहरू ने बेहद उपेक्षात्मक ढंग से कहा, ‘तुम गँवार हो। तुम्हें कुछ नहीं पता।’ मैंने प्रतिवाद किया, ‘अगर आपके मन में गाँवों के प्रति मेरे सम्मान का दसवाँ हिस्सा भी होता तो भारतीय अर्थव्यवस्था बिल्कुल अलग होती।’ ...मुझे नहीं पता कि उनकी कोई धारणा थी, सिवाय रूसी मॉडल की नकल करने के।” —एस. निजलिंगप्पा ‘माई लाइफ ऐंड पॉलिटिक्स : एन