भूल-66 औद्योगिकीकरण का गला घोंटना नेहरू ने अपनी निजी क्षेत्र-विरोधी नीतियों के जरिए औद्योगिकीकरण का गला घोंट दिया और ऐसा करते हुए रोजगार-सृजन को भी रोक दिया। हालाँकि, ब्रिटिश काल के दौरान जान- बूझकर की गई उपेक्षा की तुलना में नेहरू राज के दौरान औद्योगिकीकरण में प्रगति कहीं बेहतर रही, जिसका कारण था—सार्वजनिक क्षेत्र में हुआ महत्त्वपूर्ण निवेश। इसके अलावा, ब्रिटेन द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के बेहद महत्त्वपूर्ण स्टर्लिंग ऋण की अदायगी और अमेरिका, सोवियत संघ एवं जर्मनी जैसे अन्य देशों से प्राप्त सहायता ने भी अहम भूमिका निभाई। हालाँकि, ब्रिटेन द्वारा स्टर्लिंग ऋण की अदायगी बंद हो जाने और अधिक विदेशी