जब भूत ने आकर मदद की।

  • 2.1k
  • 657

कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसे अनुभव होते हैं जो विज्ञान, तर्क और अनुभूतियों की सीमाओं को पार कर जाते हैं। उनपर विश्वास करना कठिन हो जाता है। यह कहानी एक ऐसी ही रात की है, जब भूत ने आकर मदद की।यह बहुत पुरानी बात है। मैं तब लगभग सात आठ साल का हूंगा।तब हम अपने गांव में ही रहते थे।  हमारे घर के ठीक सामने घना जंगल था। सांझ होते ही उस जंगल में कुछ लोग मशाल लिए इधर उधर घूमते नजर आते थे।ऐसा लगता जैसे जंगल में कुछ खोज रहे हैं। कोई ऊपर की ओर जाता तो कोई नीचे