भूरे रंग की साड़ी पर हल्के पीले फूल छपे हुए थे। गोरी रंगत उस साड़ी में और अधिक निखर रही थी। आंखों पर काला चश्मा, कंधों तक फैले बाल, और माथे पर भूरे रंग की बिंदी — स्त्रीत्व और आत्मविश्वास दोनों का प्रतीक। उसका नाम था — दुर्गा। वह सेंट्रल बैंक, कर्नल प्लाज़ा में कार्यरत थी। स्वभाव से सौम्य और हास्यप्रिय, लेकिन सामाजिक समस्याओं को लेकर गंभीर। स्त्री-अधिकारों की समर्थक थी, लेकिन अति-उग्र नारीवाद की विरोधी। लंच टाइम में सभी कर्मचारी कैफ़े में कॉफी का आनंद ले रहे थे। वहीं राहुल और आरुषि के बीच सामाजिक भूमिकाओं को