THE ULTIMATE SYSTEM - 1

  • 222
  • 72

शिवा एक सामान्य सा लड़का था उसके कपड़े ज्यादा अच्छे नहीं होते थे उसका बैग पुराना था और जूते तो इतने घिस चुके थे कि पानी भी अंदर चला जाता था जब बारिश होती थी फिर भी वह बिना शिकायत किए हर दिन स्कूल आता था नौवीं क्लास में पढ़ता था और पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं था अक्सर सवालों के जवाब नहीं दे पाता था और कभी तो ब्लैकबोर्ड तक जाने में भी झिझकता था क्योंकि सब उसे देख कर हँसते थे खासकर मोंटी और लोकेश जो क्लास के अमीर और होशियार लड़कों में से थे वे हमेशा उसकी