रहस्य के उस पार...

  • 383
  • 2
  • 96

रात के 3:03... जब सन्नाटे ने सांस लीआरव कपूर ‍, एक चर्चित लेकिन टूटा हुआ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट था।कभी जिसने देश के सबसे बड़े घोटालों की पोल खोली थी... आज अकेले एक फ्लैट में शराब की बोतलें गिनता है "सच बोलने की कीमत होती है..." – ये कहते-कहते उसने अपनी रिकॉर्डर बंद कर दी।तभी उसका फोन अचानक बजा... "Unknown Caller"आरव ने अनमने मन से उठाया।> "अगर सच्चाई जाननी है... तो रेड फोल्डर को खोजो।रॉय क्लब, बेसमेंट... और वहाँ वो मिलेगी... जिसे तुमने खोया भी नहीं, फिर भी पाने का वक़्त आ गया है।" BEEP. Call Disconnected.आरव के रोंगटे खड़े