[ 5. आंतरिक सुरक्षा ] भूल-59 असम में समस्याओं को बढ़ाना पूर्व में विस्तार में दी गई भूल#5 में हमने जाना कि कैसे नेहरू के गलत निर्णय के फलस्वरूप आखिरकार असम में प्रतिकूल जनसांख्यिकीय परिवर्तन देखने को मिले; साथ ही पूर्वी बंगाल से मुसलमानों की बड़ी आमद भी हुई। इस बात पर ध्यान देते हुए कोई भी राष्ट्रवादी, जो असम के मूल निवासियों के भाग्य, उनकी संपत्ति, उनकी सलामती और उनकी संस्कृति को लेकर चिंतित होता, उसने यह सुनिश्चित किया होता कि कम-से-कम आजादी के बाद तो पूर्वी बंगाल से मुसलमानों के होनेवाले पलायन पर लगाम लगे, वह भी तब, जब सत्ता हमारे