भूल-58 विदेश नीति के लिए अजनबी गांधी के नेहरू को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रमुख कारण उनकी यह धारणा थी कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में नेहरू की बहुत अच्छी जानकारी व विशेषज्ञता है और वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को अच्छे से प्रस्तुत करेंगे। नेहरू को भारत की विदेश नीति का संस्थापक होने का श्रेय दिया जाता है। वे संस्थापक तो थे, लेकिन क्या नींव मजबूत थी या जर्जर थी? या फिर, वहाँ कोई नींव थी ही नहीं? क्या वे सब हवा-हवाई बातें थीं, एक आदमी की सिद्धांतवादी बातें? इससे भी महत्त्वपूर्ण यह है कि क्या वह एक ऐसी