भूल-56 भारत बनाम अमेरिका और पश्चिम भारत बहुत कुछ हासिल कर सकता था, अगर उसने पश्चिम के साथ हाथ मिला लिया होता या कम-से-कम थोड़ा सा पश्चिम-समर्थक होता, या उनकी तरफ थोड़ा सा झुक गया होता, विशेषकर अमेरिका और ब्रिटेन की तरफ। अगर ऐसा हुआ होता तो शायद कश्मीर का विवाद न हुआ होता और न ही चीन या पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की जुररत की होती। इसके अलावा, अगर हमने पश्चिम की मुक्त बाजार पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को अपना लिया होता तो हम कहीं अधिक बेहतर स्थिति में होते और भारत शायद 1980 के दशक में ही विकसित देश बन