स्वच्छता अभियान एक नई पहल

  • 324
  • 87

रीना आज पूरे पांच साल की हो चुकी थी। उसका यह पाँचवाँ जन्मदिवस था। उसके लिए एक पार्टी रखी गई थी, उसके माता पिता की तरफ से। वह अपनी इकलौती बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते थे।वह उस पार्टी में अपनी कक्षा के सारे बच्चों को बुलाती है। वह बहुत खुश थी अपनी पार्टी को लेकर। खासकर मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर और उसके लिए भी जो उसने सोच रखा था आज शाम के लिए।शाम होते ही उसके लिए बहुत सारे पकवान तैयार किए जाते हैं। पापा एक केक लेकर आते हैं। सब कुछ तैयार हो जाता है। सारे