खुद से खुद तक – नायिका अपनी

  • 173

वो प्यार में नहीं टूटी, बल्कि खुद को जोड़ने लगी।जिसे सबने अधूरी कहानी समझा, वो असल में एक पूरी और मजबूत औरत की शुरुआत थी।किरण की कहानी कोई फिल्मी रोमांस नहीं है।ये कहानी है एक लड़की की — जिसने प्यार किया, खोया, और फिर खुद को पाया।जिसने सीखा कि हर कहानी को शादी में बदलना ज़रूरी नहीं, और हर अकेलापन अधूरा नहीं होता।जब दुनिया ने उसकी कहानियों में उसकी ज़रूरतें तलाशीं,तो वो खुद को शब्दों में समेटकर जवाब बन गई।ये सफर है — दिल टूटने से लेकर आत्म-साक्षात्कार तक,एक लड़की की अपनी पहचान को गढ़ने का।एक ऐसी नायिका की जो