और हमारी अधूरी दोस्ती - 5

“मैं तुझे कभी अकेला नहीं छोड़ूँगी।” और आज… उसने मेरा Birthday तक नहीं याद किया। 26 July की रात — 12:02 AMआर्यन अपने कमरे के कोने में बैठा था। कमरे की बत्तियाँ बुझी हुई थीं, सिर्फ मोबाइल की हल्की नीली रौशनी उसका चेहरा उजागर कर रही थी। सन्नाटा था, और उस सन्नाटे में एक खामोश चीख़ जो आर्यन के सीने में गूँज रही थी।आर्यन : "आज मेरा जन्मदिन है। एक दिन जो मैं हर साल उसके साथ बिताने का सपना देखता था। पर आज"फोन की स्क्रीन बार-बार चेक करता है कोई मैसेज आया? कोई missed call? कोई notification?कुछ नहीं। बिल्कुल