(रिया स्टोररूम में पुराने अखबारों के बीच प्रिया द्वारा काटी गई कुणाल राठौड़ की खबरें पाकर चौंक जाती है। तभी आदित्य और उसकी मां ललिता राठौड़ डोगरा हाउस में रिश्ता लेकर आते हैं। माहौल तनावपूर्ण हो जाता है, जब ललिता, रिया की वैधता पर सवाल उठाती है और प्रिया के लिए कुणाल का रिश्ता सामने रखती है। वैभव और कुमुद अपमानित महसूस करते हैं, पर रिया सब सुनकर अचानक आदित्य से शादी के लिए हां कह देती है। यह सबको हिला देता है—विशेषकर कुमुद को, जो समझ जाती है कि अब रिया उसकी बेटी नहीं, बस एक पराई निर्णयकर्ता बन