त्रिशा... - 3

  • 129

अपने आपको मिली पुश्तैनी जमीन के कुछ हिस्से को बेच व बंटवारे में मिले गहनों को गिरवी रख कल्पेश सिंह ने कुछ पैसों का इंतजाम किया और फिर शहर की सबसे व्यस्त मार्केट में एक दुकान किराय पर लेकर उसके  साड़ियों का व्यापार शुरु किया।लगभग छः साल तक उन्होनें अपनी दुकान में बहुत कड़ी मेहनत करी। इधर उधर से लोगों से मिलकर नए नए तरह की डिजाईन वाली साड़ियों को अपनी दुकान पर लाए। दुकान अच्छे से चले इसलिए वहां पर हर प्रकार की साड़ी रखने की जरूरत थी और इसी जरूरत को पूरी करने के लिए उन्हें इधर उधर से