भूल-54 समय पर काम आने वाले मित्र इजराइल काे झिड़कना नेहरू की विदेश नीति की विडंबना और अर्थहीनता पर ध्यान न जाना बेहद मुश्किल है—नेहरू के नेतृत्ववाला भारत उन चुनिंदा प्रारंभिक देशों में से था, जिन्होंने पी.आर.सी. (पीपुल्स रिपब्लिक अॉफ चाइना) सरकार को मान्यता दी थी, जब सन् 1949 में कम्युनिस्टों ने सत्ता सँभाली थी; जबकि वास्तव में वे चियांग काई-शेक और उनकी आर.ओ.सी. (रिपब्लिक अॉफ चाइना) ही थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को समर्थन दिया था, माओ और पी.आर.सी. नहीं। उसके बाद जब इजराइल की बारी आई तो नेहरू ने सितंबर 1950 तक उसे एक देश के रूप में मान्यता ही