भूल-53 अपनी कीमत पर चीन की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् सदस्यता की वकालत करना भारत काफी लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्) का स्थायी सदस्य बनने की कोशिश कर रहा है और इस क्रम में वह छोटे-बड़े कई देशों के सामने हाथ भी फैला चुका है, जिनमें चीन भी शामिल है। ***************लेकिन अब से करीब पाँच दशक पहले भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की सदस्यता मिल रही थी, वह भी बिना माँगे—थाली में सजी हुई। नेहरू ने उस प्रस्ताव को नकार देने का फैसला किया! क्यों? इसके बजाय नेहरू चाहते थे कि वह स्थान पीपुल्स रिपब्लिक अॉफ चाइना