[ 4. विदेश नीति ]भूल-48 नेहरू-लियाकत समझौता 1950 पूर्वी बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे बयाँ न किए जा सकनेवाले अत्याचारों के बेरोक-टोक जारी रहने के चलते भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से उन पर रोक लगाने की अपील की। लेकिन उसकी प्रतिक्रिया बेहद उदासीन थी और ‘जैसे को तैसा’ ही पाकिस्तान को वार्त्ता की मेज पर लेकर आया। कई दशकों के अनगिनत, भयानक दंगों (कृपया लेखक की एक अन्य पुस्तक ‘गांधी : द अदर साइड’ पढ़ें—www.rkpbooks.com), जैसे वर्ष 1921 के मोपला के हिंदू-विरोधी दंगे, 1924 के लोहाट के हिंदू-विरोधी दंगे, 1946 का सीधी काररवाई अभियान, नोआखाली दंगों सहित कई अन्यों के