किन्नर - 2

  • 288
  • 129

वक्त यूं ही गुज़र रहा था , टिया की प्रेगनेंसी को 6 महीने गुज़र गए थे। रोहित को और इंतज़ार नहीं हो रहा था।उसे बाकी के बचे हुए 3 महीने 3 साल के बराबर लग रहे थे।रोहित - यार टिया एक बात बताओ, क्या ऐसा नहीं हो सकता , कि बाकी के बचे हुए 3 महीने 3 दिन में पूरे हो जाए। टिया - हंसते हुए, क्या बच्चों जैसी बातें कर रहे हैं आप, भला ऐसा भी कहीं होता है।रोहित - जान , मुझे सब्र नहीं हो रहा है।  अब बस जल्दी से मुझे मेरा बच्चा दे दो। में उसे खिलाना