"कभी-कभी दोस्ती भी मोहब्बत से ज़्यादा दर्द देती है"ये बात मैं पहले नहीं मानता था लेकिन अब हर साँस यही कहती है...."क्यों छोड़ दिया मुझे, जब मैं सिर्फ तुम्हारा था?"रात के 2:17 बजे: आर्यन की आंखों में नींद नहीं थी... और दिल में चैन नहीं।फोन की स्क्रीन बार-बार देखता… Insta पर "online" देखता था, मगर typing… कभी नहीं आता।आज तीसरा दिन था जब आशी ने ठीक से बात नहीं की थी। पहले तो लगा, शायद बिज़ी होगी , फिर लगा शायद मूड ऑफ होगा और अब… अब बस दिल डर रहा था।“क्या मुझसे कुछ गलती हो गई?क्या मैंने कुछ ऐसा