और हमारी अधूरी दोस्ती - 2

  • 69

"कभी-कभी कोई एक इंसान, तुम्हारे उस खाली हिस्से को भर देता है,जिसे तुमने कभी किसी को दिखाया तक नहीं था…"आर्यन अब हर दिन आशी से बात करने का बेसब्री से इंतज़ार करता।सुबह की पहली सोच…रात की आखिरी मुस्कान…दोनों उसी के नाम होती।Instagram पर शुरू हुई बातचीत अब WhatsApp पर लंबी चैट्स में बदल गई थी।Reels की हँसी अब Real feelings बन रही थी।उनकी चैट एक-दूसरे की रूटीन बन गई थी।"Tera message na aaye, to lagta hai din अधूरा है..."आर्यन ने एक दिन लिखा।आशी ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया "तू है न... इसलिए सब पूरा लगता है।"वो बातें अब