Season 1 Instagram Se Rishton Tak कभी-कभी ज़िंदगी की सबसे गहरी कहानियाँ, सबसे मामूली शुरुआत से जन्म लेती हैं।ना किसी प्लानिंग से, ना किसी सोच से… बस यूँ ही, अचानक।आर्यन के लिए भी वो दिन कुछ ऐसा ही था।सर्दियों की वो धूप भरी दोपहर थी। कॉफी का मग हाथ में, लैपटॉप की स्क्रीन पर खुला पड़ा boring-सा work document, और दिमाग में तन्हा-सी थकान।कुछ सोचते-सोचते उसने फोन उठाया और Instagram खोल लिया , बस ऐसे ही… जैसे रोज़ खोलता था। बिना मकसद, बिना मतलब।रील्स पर उंगलियां चलती रहीं… कुछ हँसाने वाले, कुछ फेक रिलेशनशिप वाले…और तभी एक रील पर उसकी नज़र ठहर