नेहरू फाइल्स - भूल-36

भूल-36 हिमालय पर की गई गलती : भारत-चीन युद्ध सैनिकों ने बारंबार उन नागरिक सरकारों की महत्त्वाकांक्षा, जुनून और गलतियों के चलते खुद को युद्ध में झोंके जाते हुए पाया है, जो अपनी सैन्य क्षमता की सीमाओं से पूरी तरह से बेखबर होती हैं और अपने द्वारा थोपे गए युद्ध की सैन्य आवश्यकताओं के प्रति लापरवाही के साथ उदासीन होती हैं। —अल्फ्रेड वैग्ट्स, ‘द हिस्टरी अ‍ॉफ मिलिटरिज्म’ (मैक्स/289) “भारत और चीन का इतिहास हजारों साल पुराना है और दोनों के बीच कभी कोई युद्ध नहीं हुआ।” नेहरू ने अपनी अनुपयुक्त और चेतना-शून्य नीतियों के जरिए इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, भले ही अनिच्छा से।