रविवार का दिन हैं आज का दिन हमारे लिए बहुत ज्यादा खुशी का हैं। क्योंकि मेरी बड़ी बहन संजना की आज सगाई हैं। सभी रिश्तेदार व जानने वाले आ चुके हैं। पूरा घर किसी दुल्हन की तरह सजा हुआ हैं। में अपने सभी दोस्तों के साथ घर के कामकाजो में लगा हुआ हूं। घर के हॉल में डी.जे लगे हुए हैं, जिनमे सभी लोग नाच रहे थे। छत पर पीने का प्रोग्राम चल रहा हैं। बड़ी उम्र के लोग जिन्हें कोई डर नहीं हैं, वह आराम से टेबल पर बैठकर शराब पी रहे हैं और दूसरी तरफ जो लोग चोरी