वो काली कोठी की रहस्यमय मौतें

  • 1.1k
  • 415

कहानी शीर्षक: वो काली कोठी की रहस्यभरी मौतें️ लेखक: विजय शर्मा एरीशब्दसंख्या: लगभग 2000प्रस्तावनाउत्तर भारत के एक छोटे शहर राजपुरके बाहरी इलाके में एक पुरानी कोठी थी — ‘श्याम निवास’। आलीशान होने के बावजूद, वहाँ कोई भी किरायेदार एक सप्ताह से ज़्यादा नहीं टिकता था। कारण? एक डरावनी परंपरा—हर किरायेदार के परिवार का एक सदस्य पहले हफ्ते में रहस्यमय मौत का शिकार हो जाता था।लोगों ने इस कोठी को 'मनहूस', 'भूतहा' और 'मौत की कोठी' तक कहना शुरू कर दिया था। लेकिन तीन जांबाज़ युवा — आदित्य, करण और रघु — इस रहस्य से पर्दा उठाने की ठान चुके थे।अध्याय