लड़का होना आसान नहीं होता - भाग 9

  • 1k
  • 339

अध्याय 9 – "प्यार में धोखा – टूटे दिल वाले लड़कों की भी एक कहानी होती है"जब किसी लड़की का दिल टूटता है, समाज उसे गले लगाता है। वो रोती है, चीखती है, टूटती है... पर दुनिया उसे सहारा देती है। मगर जब एक लड़का टूटता है, वो चुपचाप कमरे की दीवारों से बातें करता है, मोबाइल स्क्रीन पर आख़िरी 'seen' देखता है... और फिर हँसी का नकाब पहनकर बाहर निकल जाता है।लड़कों के टूटे दिल की कोई आवाज़ नहीं होती।न कोई उन्हें ‘be strong girl’ कहता है,न कोई कहता है – "तू deserve नहीं करता था ये सब।"वो बस