Chapter 8: डिप्रेशन, अकेलापन और आत्महत्या – लड़कों की मानसिक स्वास्थ्य की अनकही कहानी"मर्द रोते नहीं...""तू लड़का है, थोड़ा तो मजबूत बन...""अरे डिप्रेशन-विप्रेशन लड़कियों को होता है, तू तो लड़का है!"समाज के यही तीन वाक्य लड़कों की मानसिक सेहत को सबसे गहरी चोट देते हैं — बिना खून बहाए, बिना चीख के, एक चुप्पी में डुबोते हुए।एक मुस्कान के पीछे छिपा तूफानवो लड़का जो हँस रहा है, जो सबको खुश करता है, जिसकी स्टोरी पर सबसे ज़्यादा हँसी वाले इमोजी आते हैं — कभी उसके डायलॉग के पीछे छिपी खामोशी को सुना है?शायद नहीं... क्योंकि उसने कभी कहा ही नहीं।लड़कों