अलविदा कहना मुश्किल होता हैआन्या ये सुनकर कुछ देर खामोश हो गई।दोनों के बीच चुप्पी छा गई।अभिमान ने नरम लहजे में कहा,"तुम सो जाओ… मैं बाहर काउच पर सो जाता हूँ।"आन्या ने उसका हाथ पकड़ लिया और हल्के से कहा,"हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है…"अभिमान मुस्कुराया और बोला,"सो जाओ…"आन्या उठ गई।अभिमान ने कमरे की लाइट ऑफ की, फिर अपना शर्ट उतारकर बेड पर लेट गया।आन्या चुपचाप उसके ऊपर लेट गई।आन्या मुस्कुराकर बोली,"गुड नाइट… मान।"अभिमान ने कुछ नहीं कहा।दोनों एक-दूसरे की गर्माहट में खोए, नींद की आगोश में चले गए।आधी रातअभिमान की आँख खुली।उसने देखा, आन्या उसके सीने से लगी बेफिक्री से