Age Doesn't Matter in Love - 19

  • 276
  • 165

तुम्हारे सिवा कुछ नहींकुछ देर बाद कार एक बड़ी सी बिल्डिंग के सामने आकर रुकी।अभिमान ने अब भी सोई हुई आन्या को गोद में उठाया और लिफ्ट से होते हुए अपने कमरे की ओर बढ़ा।रास्ते में ही, नींद में ही, आन्या बुदबुदाई—“...मान…”अभिमान ने मुस्कुराकर उसका माथा चूमा,“हाँ, बोलो… मैं यहीं हूँ।”आन्या ने धीरे-धीरे आँखें खोलीं, और उसे नज़रों के सामने पाकर फुसफुसाई,“आपने खाना खाया?”अभिमान ने सिर हिला कर ‘ना’ में जवाब दिया।आन्या ने उसे घूरते हुए कहा,“नीचे उतारिए।”अभिमान ने बिना कुछ कहे उसे धीरे से नीचे उतारा।आन्या बोली,“क्या खाएंगे?”अभिमान ने शरारत से उसकी ओर झुकते हुए उसके गाल पर किस