आन्या रोते हुए बोली,"क्या करूं? बताइए न, मुझे क्या करना चाहिए? माँ को बताया था… उन्होंने क्या किया? मेरी पढ़ाई बंद कर दी। अगर पापा को बता दिया तो…"अभिमान ये सुनकर उसका चेहरा अपने हाथों में भरते हुए बोला,"अनू… मैं अब नहीं रह पा रहा हूँ। बस बहुत हो गया। दो साल हो गए हमारे रिश्ते को। मुझसे शादी कर लो ना, अनू…"आन्या की आँखों से आँसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वो कांपती आवाज़ में बोली,"अगर मैं आपके साथ चली गई, तो पापा का सिर झुक जाएगा… और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी…"इतना कहकर वह फूट-फूट