PART 7माही को डराते हुए रीतेश ने आगे कहा, "मायके वालों की धमकी तो तू देना ही मत क्योंकि वह ट्रक वाला अभी भी मेरा वफादार है। तू और तेरा भाई घर से बाहर निकलते ही हो ना। अरे हाँ, वह 5 साल का तेरा भतीजा भी तो घर से बाहर खेलने कूदने के लिए निकलता ही होगा? आजकल शहर में ट्रैफिक भी बहुत बढ़ गया है, किसी भी दिन कुछ हो सकता है।" रीतेश के खतरनाक इरादे जानकर माही रो रही थी। रोते हुए उसने कहा, "तुम ऐसा सब मेरे साथ क्यों कर रहे हो? आखिर मैंने तुम्हारा क्या