तुलसीदास जी

  • 243
  • 1
  • 75

संत तुलसीदास तुलसीदास एक साथ कवि, भक्त, तथा समाज-सुधारक तीनो रुपो मे मान्य है। इनके पिता का नाम आत्माराम दूबे और माँ का नाम हुल्सिदेवी था। बारह महीने गर्भ मे रहने के पश्चात गोस्वमी तुलसिदास का जन्म हुआ। प्रचलित जनश्रुति के अनुसार शिशु बारह महीने तक माँ के गर्भ में रहने के कारण अत्यधिक हृष्ट पुष्ट था और उसके मुख में दाँत दिखायी दे रहे थे। जन्मते समय बालक तुलसीदास रोये नहीं बल्कि इनके मुख से “राम” शब्द निकला जिससे इनका नाम रामबोला पड़ गया। इनका शरीर डील-डौल पांच वर्ष के बालक सा था। इस प्रकार के अद्भुत बालक को देखकर