ममता की छांव

बचपन में मुझे ये समझ नहीं आता था कि माँ का आँचल इतना सुकून क्यों देता है। शायद इसलिए, क्योंकि उसमें छुपा होता था वो प्यार, जो हर दर्द को चुपचाप मिटा देता था। माँ की गोद मेरे लिए जन्नत थी, और उनका आँचल मेरी सबसे बड़ी ताकत।1995 में जब मैं इस दुनिया में आया, तो माँ की हथेलियों का स्पर्श मुझे सबसे पहले महसूस हुआ। उनकी गोद में सो जाना, उनके आंचल में छुप जाना — ये सब मेरे बचपन की सबसे खूबसूरत यादें हैं। मैं बहुत जिद्दी बच्चा था। पापा जब भी डांटते, माँ ही थीं जो मुझे