नेहरू फाइल्स - भूल-31

  • 1.1k
  • 453

भूल-31 जूनागढ़ : सरदार पटेल बनाम नेहरू-माउंटबेटन जूनागढ़ 3,337 वर्ग मील के क्षेत्रफल में फैली एक रियासत थी और सन् 1947 में आजादी के समय इस पर नवाब सर महाबत खान रसूल खानजी (या नवाब महताब खान तृतीय) का शासन था। नवाब की सनक और कुत्तों के प्रति उसके प्रेम के कई किस्से मशहूर हैं, जिनमें उसके दो कुत्तों की शादी पर 21,000 पाउंड खर्च किए जाने का भी किस्सा शामिल है। (टुंज/216) ‘महाराजा’ (जे. डी.) के अध्याय ‘ए जूनागढ़ बिच दैट वाज ए प्रिंसेस’ में दीवान जरमनी दास कहते हैं कि अपनी पसंदीदा कुतिया रोशनआरा की शादी के मौके पर नवाब