नेहरू फाइल्स - भूल-27

  • 315
  • 108

भूल-27 धोखा देने वाला नेहरू का रक्त भाई जम्मू व कश्मीर की कहानी का एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी शेख मोहम्मद अब्दुल्ला था, जिसका जन्म सन् 1905 में श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित सौरा गाँव में हुआ था। वह ‘शेर- ए-कश्मीर’ (कश्मीर के शेर) के रूप में प्रसिद्ध हो गया। शेख अब्दुल्ला के पिता शेख मोहम्मद इब्राहिम शॉलों के एक मध्यम श्रेणी के निर्माता और व्यापारी थे। शेख अब्दुल्ला के दादा एक कश्मीरी पंडित थे, जिनका नाम राघो राम कौल था, जिन्होंने सन् 1890 में इसलाम धर्म अपना लिया और उनका नाम बदलकर ‘शेख मोहम्मद अब्दुल्ला’ हो गया तथा उनके पोते ने भी