षष्ठम अध्याय मौत का फरमान कई दिनों की यात्रा के उपरांत सागर पार कर कासिम अभिरस के तट से होते हुए अपनी बची खुची सेना लिए ब्राह्मणाबाद आया। वहाँ से वो सीधा युद्धाभ्यास क्षेत्र में स्थित सलीम के शिविर में आ पहुँचा। सलीम वहाँ पहले से ही निराश बैठा था। कासिम को अंदर आया देख वो तत्काल ही उठ खड़ा हुआ “आप ठीक तो हैं, अमीर मुहम्मद बिन कासिम?” वहीं कासिम ने भौहें सिकोड़े सलीम से प्रश्न किया “मैंने आपसे एक तरकीब पर अमल करने को कहा था, जनाब। और मैं यहाँ आकर देख रहा हूँ कि सब कुछ वैसा का वैसा ही