भूल-25 नेहरू की देन अनुच्छेद-370 जम्मू व कश्मीर पर अनुच्छेद-370 नेहरू की देन है, जिन्होंने डॉ. बी.आर. आंबेडकर और सरदार पटेल सहित कइयों के विरोध के बावजूद सिर्फ शेख अब्दुल्ला के कहने पर इसे लागू किया। नेहरू द्वारा नियुक्त किए गए गोपालस्वामी आयंगर ने जम्मूव कश्मीर को विशेष दर्जा देने की गारंटी के साथ 17 अक्तूबर, 1949 को संविधान सभा में अनुच्छेद-306ए प्रस्तुत किया था, जो बाद में भारतीय संविधान में अनुच्छेद-370 बन गया। ऐसा सिर्फ शेख अब्दुल्ला के कहने पर और नेहरू की सहमति से किया गया था। हालाँकि संविधान सभा में मौजूद कई सदस्य इसके पक्ष में नहीं थे। उन्होंने नेहरू,