नेहरू फाइल्स - भूल-18

भूल-18 नेहरू ने पेशकश किए जाने पर जम्मू व कश्मीर के विलय को ठुकरा दिया था जून-जुलाई 1947 तक जम्मूव कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ अंतिम विलय की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे, जिसमें उनके पाक-समर्थक पी.एम. रामचंद्र काक को हटाकर मेहर चंद्र काक को पद सौंपना था, जो एक अधिवक्ता होने के साथ-साथ सीमा आयोग में कांग्रेस द्वारा मनोनीत किए गए थे और जो बाद में भारत के मुख्य न्यायाधीश बने। इस सबके मद्देनजर नेहरू को एक अनुकूल माहौल तैयार करना चाहिए था और हरि सिंह को भरोसे में लेना चाहिए था, ताकि महाराजा