[ 2. रियासतों का एकीकरण ]भूल-17 ब्रिटिशों पर निर्भर स्वतंत्र भारत नेहरू ने ब्रिटिश माउंटबेटन का पक्ष लिया सिर्फ भगवान् ही इस बात को जानता है कि भारत ने स्वतंत्रता के बाद गवर्नर जनरल (जी.जी.) के रूप में माउंटबेटन (एक ब्रिटिश) को नियुक्त करने का फैसला क्यों किया? जिन्ना ने ऐसी भूल नहीं की। वे खुद पाकिस्तान के गवर्नर जनरल बने। माउंटबेटन ने गवर्नर जनरल के रूप में वह किया, जो ब्रिटिश राज की इच्छा थी—भारत के नुकसान की हद तक। ऐसा सिर्फ नेहरू की वजह से ही संभव हो सका कि माउंटबेटन गवर्नर जनरल बनने में कामयाब रहे। आखिर क्यों स्वतंत्रता सेनानियों