अंतरात्मा की आवाज़: चुनाव सत्य का

  • 279
  • 78

कहते हैं जो सच की राह पर चलता है उसकी राह मुश्किलों से भरी होती है। अक्सर लोग उसे ना पसंद करने लगते हैं फिर चाहे वह उसका अपना घर हो, बाहर हो, पड़ोसी हों, रिश्तेदार हों या उसका दफ्तर हो। सच बोलने वाले लोग अक्सर लोगों को दुश्मन नजर आते हैं। इसका कारण सिर्फ एक ही है और वो है "सच कड़वा होता है।" रीना और सुधा दो सहेलियां थी। एक बार वह एक दुकान से सामान खरीदने गईं। दुकान वाले ने भूल से उन्हें अधिक पैसे वापस कर दिए। वह दोनों हौले से मुस्कुराई और दुकान से चली आई।