भूल-5 असम की सुरक्षा से समझौता सन् 1826 में असम पर कब्जा कर लेने के बाद ब्रिटिश अधिक आबादी वाले पूर्वी बंगाल से कृषक समुदाय को चाय की खेती और अन्य कामों के लिए वहाँ पर लाए। मुसलिम लीग ने प्रमुख रूप से गैर-मुसलमान आबादी वाले असम और पूर्वोत्तर पर हावी होने के क्रम में तथा इसे एक और मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र बनाने के लिए सन् 1906 में ही ढाका में आयोजित हुए अपने सम्मेलन में असम में किसी भी तरह से मुसलमानों की आबादी को बढ़ाने की योजना तैयार की थी और पूर्वी बंगाल के मुसलमानों का असम में पलायन कर