जादुई मुंदरी - 3

  • 249
  • 54

और फिर उन कौओं ने कहा ठीक है योगी जी हम ये मुंदरी अपकी दोहती को दे देगे और उसके पास रह कर मकदूर भर उसकी मदद करेगे और हो सका तो आपके पास उस ले कर आयेंगे, वहां से उड़ दिए और पहाड़ और बन और पटपरों को तै करते हुए थोड़े ही दिनों में कश्मीर में राज के महलों में दाखिल हुए और सीधे उसी जगह पर पहुंचे यहां राजा की बेटी बैठी हुई थी वो अपने तोते चुगा रही थी।और मुंदरी को लडकी के आगे रख दिया। लड़की उसे छूते ही चिडायो की बोली समझने लगी।कौओ ने उसे