आवारा लड़के

(11)
  • 756
  • 1
  • 315

थका हुआ गौरव जब शाम को अपने रूम में आया,आज उसकी आँखें फिर से लाल थी। सारे मोहल्ले वाले और पड़ोसियों में वही हमेशा की तरह कानाफूसी शुरू हो चुकी थी,, जाने क्या करते हैं ये लड़के? मुझे तो इनका मिजाज, रहन सहन, बिलकुल अच्छा नही लगता , बिलकुल आवारा किस्म के है, जाने कहाँ-कहाँ से आ जाते हैं और इस शहर की फिज़ा बिगाड़ते हैं।। आपकी बच्ची का भी ध्यान रखिएगा भाभी जी, आजकल ज़माने का ठिकाना नहीं है।।इसी तरह एक दूसरे को हिदायत देते, मन में कईं बातें दबाकर खेर! छोडो हमे क्या करना है...कहते हुए सभी अपने